हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, कर्नाटक के विजयपुरा से भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नमाल ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत में एक और पाकिस्तान का उदय होने से रोकने के उद्देश्य से एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में वक्फ बोर्ड की सभी संपत्तियों को सरकार को अपने अधीन करके उसका राष्ट्रीयकरण करने की सलाह दी है।
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि कर्नाटक के विजयपुरा में किसानों की संपत्तियों को वक्फ का नोटिस भेजकर हड़पा जा रहा है। एक मंदिर भी वक्फ के अवैध कब्जे का शिकार है।
भाजपा विधायक यत्नमाल ने शुक्रवार को विजयपुरा में संवाददाताओं को बताया कि पीएम मोदी को लिखे पत्र में वक्फ की संपत्तियों को सभी पंथों के गरीब तबकों के कल्याण के लिए इस्तेमाल करने की अपील की गई है। उनका कहना है कि वक्फ के राष्ट्रीयकरण से भारत में समान रूप से भूमि का वितरण हो सकेगा। उन्होंने यह मांग मनमाने वक्फ कानून और उसके दुरुपयोग के चलते की है। वक्फ भारत में तीसरा सबसे बड़ा भू संपत्ति का मालिक है। पहले और दूसरे स्थान पर रक्षा विभाग और रेल मंत्रालय हैं।